Bihar

दरभंगा जिले में 4.40 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 19.27 करोड़ रुपये स्वीकृत

पटना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत शिवधारा से हरपुर चौक (चैनेज 0+00 से चैनेज 4+40) तक कुल 4.40 किलोमीटर लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर 19 करोड़ 27 लाख 94 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पथ किसी अन्य विभाग से हस्तांतरित है तो विधिवत हस्तांतरण एवं संबंधित विभाग की जिम्मेदारी अवधि के बाद ही निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल दरभंगा इस योजना के कार्यान्वयन और व्यय की जिम्मेदारी संभालेंगे। तय लक्ष्य के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस परियोजना के सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है। यही वजह है कि 2005 की तुलना में बिहार में सड़कों का विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है।

चौधरी ने कहा कि राजद के 15 साल के कार्यकाल में बिहार की सड़कें जर्जर थी , लेकिन एनडीए सरकार के 20 साल में अब अच्छी, चौड़ी और मजबूत सड़कों का जाल होने से राज्य के किसी हिस्से में चार से पांच घंटे मैंराजधानी पटना पहुंचना संभव हुआ है।

उन्होंने कहा सड़कों के निर्माण की इसी कड़ी में दरभंगा अंतर्गत शिवधारा से हरपुर चौक चैनेज 0+00 से चैनेज 4+40 में सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top