Uttar Pradesh

पेयजल आपूर्ति के लिए जिले के गांवों में 1962 टंकियों का हुआ निर्माण : कपिल देव

प्रेस से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री

बिजनौर, 29 जुलाई। (Udaipur Kiran) | उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल व उद्यमिता विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और बिजनाैर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विदुर सभागार में पत्रकार वार्ता की।

इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास को हर स्तर पर प्राथमिकता देते कार्य करा रही है। जनता की मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान रखा जा रहा है। जिले के 1962 ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए टंकी का निर्माण हो चुका है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, सीडीओ पूर्ण बोरा, एडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीएम धामपुर रितु रानी माैजूद थी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह , विधायक अशोक राणा आदि भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।

बैठक में राज्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि डीएम-एसपी के कार्यालायाें में शिकायतकर्ताओं की लाइन लगी रहती है। इसका अर्थ यह हुआ निचले स्तर पर आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही हैं। इस व्यवस्था में सुधार करें। कांवड़ के नाम पर 20 किलोमीटर की ट्रकों की लाइन लगाए जाने पर वाे अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब कांवड़ का जोर काफी कम हो गया है तो ट्रकों की लाइन लगाकर सड़क पर जाम लगवाने की क्या आवश्यकता है ? ऐसी स्थिति में जनता भी परेशान होती है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर सुधार करने के निर्देश दिए। ————

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top