Uttar Pradesh

वाराणसी: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का 190 वां जन्मोत्सव मनाया गया

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अतिथि

—अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने एकत्रीकरण के बाद महारानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया

-पाणिनि विद्यालय की छात्राओं ने भाला, लेजियम और तलवारबाजी का किया प्रदर्शन

वाराणसी,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रविवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के तिथि अनुसार 190वीं जयंती मनाई गई। ‘चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। ये पक्तियां अस्सी स्थित श्री गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में साकार हाेती नजर आई। महाविद्यालय में महारानी लक्ष्मीबाई सेवा न्यास के तत्वावधान में महारानी का जन्मदिन उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव में राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने महारानी के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। जयंती कार्यक्रम में समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख डाॅ. शरद रेणु ने कहा कि समता, प्रेम, समरसता की प्रतीक महारानी लक्ष्मीबाई प्रत्येक को नेतृत्व सामर्थ्य देती है।

उन्हाेंने कहा कि रील में नहीं, रियल में जीवन ढूंढ़ना होगा। वर्तमान में भी रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती जैसे चरित्र एवं साहस की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री आशा गुप्ता ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई को ही हमें अपनी प्रेरणा मानने का संकल्प लेना चाहिए। इसके पहले न्यास के महामंत्री अधिवक्ता राजेन्द्र प्रताप पांडेय ने विषय रखा। इसके बाद पाणिनि कन्या महाविद्यालय, निवेदिता शिक्षा सदन, गोपीराधा बालिका इंटर कॉलेज,संत अतुलानंद, आदर्श शिक्षा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन और कृतित्व पर आधारित नाट्य का जीवंत मंचन किया। पाणिनि महाविद्यालय की वीर बालाओं ने भाला, लेजियम, तलवार के प्रदर्शन से झलक दिखाया कि भारत की बालिकाएं भी राष्ट्र रक्षा के तैयार हैं। कार्यक्रम के अंत में घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीबाई की स्वरूप बनी छात्रा की अगुवाई में झांकी के साथ शोभायात्रा महारानी के जन्मस्थली भदैनी पर बनी प्रतिमा तक गई। यहां सभी ने महारानी के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री वीणा पांडेय ने की।

कार्यक्रम में समिति की क्षेत्र प्रचारक शशि बघेल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रान्त प्रचारक रमेश, न्यासी आरती अग्रवाल,डाॅ. रंजना श्रीवास्तव,दुर्गा पाण्डेय , डॉ. मंजू द्विवेदी, निर्मला पांडेय, अनुराधा पांडेय,संयोजिका न्यासी सदस्य अंजू सिंह, सह संयोजिका द्वय कविता मालवीय एवं चारुशिला आदि की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top