Haryana

पानीपत में 19 वर्षीय लड़की घर से लापता

थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) ।

पानीपत में ईसराना के गांव बलाना में एक 19 वर्षीय लड़की घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लड़की के पिता ने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि उसका परिवार एक साल पहले उत्तर प्रदेश से यहां आया था। परिवार के तीनों सदस्य पिता, मां और लड़की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। 29 जून को लड़की फैक्ट्री से लौटकर घर पर आई। शाम को आठ बजे जब माता-पिता फैक्ट्री से घर लौटे, तो लड़की घर में नहीं मिली। काफी इंतजार करने पर भी जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने आस पड़ोस में पता किया व अन्य जगहों पर भी तलाश किया लेकिन उसका कही कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

आखिर में उसने थाने में जाकर अपनी लड़की के गुमशुदगी की थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top