Uttar Pradesh

जम्मू में बाढ़ के कारण मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनें 15 अक्टूबर तक प्रभावित

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

मुरादाबाद, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जम्मू में बाढ़ के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली की 19 ट्रेनें अगले 15 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस 20 सितंबर तक व हिमगिरि एक्सप्रेस 19 सितम्बर तक जम्मू नहीं जाएगी। वहीं कई ट्रेनों को अंबाला व सहारनपुर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके कारण 35 हजार से ज्यादा यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 03221-22 राजगीर-जम्मू स्पेशल एक्सप्रेस 6 व 13 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। 05193-94 छपरा-जम्मू स्पेशल एक्सप्रेस 1, 8 व 15 सितम्बर को, 12207-08 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस 5, 7, 12 व 14 अक्टूबर को, 12237-38 बेगमपुरा एक्सप्रेस 20 सितम्बर तक, 12331-32 हिमगिरि एक्सप्रेस 19 सितम्बर तक, 12355-56 अर्चना एक्सप्रेस 21 सितम्बर तक, 12469-70 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, 1 से 15 अक्टूबर तक 14605-06 ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 5 से 13 अक्टूबर तक निरस्त 14609-10 वैष्णो देवी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक, 14611-12 गोरखपुर-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक, 14691-92 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 से 12 अक्टूबर तक, 22431-32 सूबेदारगंज-जम्मू एक्सप्रेस 1 से 15 अक्टूबर तक 15097-98 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 व 25 सितम्बर को निरस्त रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 से 13 अक्टूबर सहारनपुर तक चलेगी। 15654-55 कामाख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 5, 8, 12 व 15 अक्टूबर को सहरानपुर से चलेगी, जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस 1 से 13 अक्टूबर तक लुधियाना से 22317-18 चलेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top