CRIME

जींद : साइक्लोथान यात्रा की 19 साइकिल गायब, मामला दर्ज

सिविल लाइन थाना।

जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद में चार माह पहले आयोजित की गई साइक्लोथान यात्रा के लिए आए साइकिलें पुराने बस अड्डे के निकट से गायब हो गई थी। उस दौरान कुल 19 साइकिलें चोरी हुई थी। मामला अब जाकर दर्ज हुआ है। ऐसे में विभागीय कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं। चार माह बाद 19 साइकिलों के चोरी होने के बाद अब चोरी का मामला दर्ज करवाने का क्या औचित्य है। उस दौरान साइक्लोथान यात्रा आयोजित कर वाहवाही लूटने का काम किया गया ओर अब चोरी का मामला दर्ज करवा कर व्यवस्थाओं की पोल खोलने का काम किया गया है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने नरवाना के तहसीलदार की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरवाना के तहसीलदार निखिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 28 अप्रैल को जींद में साइक्लोथान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम नायब सैनी मुख्यअतिथि के तौर शामिल हुए थे। यात्रा के मध्यनजर साइकिलें मंगवाई गई थी। जिन्हें सरकारी खर्च पर खरीदा गया था। इन साइकिलों का प्रयोग सीएम, अधिकारियों द्वारा किया जाना था। कार्यक्रम के चलते साइकिलों को पुराना बस अड्डे के निकट खड़ा किया था। कार्यक्रम के बाद जब साइकिलों को संभाला गया तो कुल 10 साइकिलें गायब मिली। तलाशने तथा पूछताछ करने पर उनका कोई कोई सुराग नही लगा। अब चार माह बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top