-प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की सख्त कार्रवाई
गुरुग्राम, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने व प्रदूषित पानी डालने वाला के खिलाफ बीते 20 दिन में 17 केस दर्ज करके 19 आरोपियों को काबू किया गया। सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा-कचरा डालने, उसमें आग लगाने तथा प्रदूषित पानी डालने से कई प्रकार के संक्रमण व बीमारियां फैलती हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस तरह के अपराधों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फैंलाने, कूड़े में आग लगाने तथा प्रदूषित पानी डालकर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते 20 दिनों में इस तरह की लापरवाहियों में कार्रवाई करते हुए 19 व्यक्तियों को सरेआम प्रदूषण फैलाते हुए रंगे हाथ काबू किया। आरोपियों के खिलाफ थाना में 17 केस दर्ज करके आरोपियों को जांच में शामिल किया गया। 17 केसों में से पांच केस सरेआम कूड़े-कचरे में आग लगाने वाले छह आरोपियों को तथा 12 केस में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फैलाने व प्रदूषित/गन्दा पानी डालने वाले 13 आरोपियों को काबू किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अपील करती है कि किसी भी माध्यम से प्रदूषण ना फैलाएं। प्रदूषण फैलाने वालों की जानकारी तुरन्त गुरुग्राम पुलिस को दें।
(Udaipur Kiran)
