Uttar Pradesh

18,888 महिलाओं को 5.63 करोड़ की पेंशन

बागपत

बागपत, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार की निराश्रित महिला पेंशन योजना बागपत जिले में 18,888 महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की दर से त्रैमासिक ₹3000 की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन में आर्थिक असमानता को कम करना है।

जिलाधिकारी अस्मितालाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी विधवा महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और परिवार की कुल वार्षिक आय दो लाख से कम है योजना की पात्र है। आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गई है। इच्छुक महिलाएं https://sspy-up.gov.in पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकती हैं। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति और आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं। इस डिजिटल प्रणाली से प्रक्रिया तेज और सरल हुई है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 तक कुल 18,376 महिलाएं योजना से लाभान्वित हुईं, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 512 नए लाभार्थियों की स्वीकृति के साथ यह संख्या बढ़कर 18,888 हो गई है जो योजना से प्रत्यक्ष लाभान्वित हो रही है। इन सभी को मिलाकर अब तक कुल ₹5,63,25,000 की धनराशि व्यय की जा चुकी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top