
सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष
अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की है। 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाए गए इस अभियान के दौरान
कुल 182 वाहनों के चालान किए गए।
शनिवार को पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान
एडीजीपी ट्रैफिक हरदीप दून के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह तथा पुलिस
उपायुक्त यातायात नरेंद्र कादयान के निर्देशन में संचालित हुआ। अभियान हर रोज शाम
7 बजे से रात 11 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। पुलिस
टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी कर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
सड़क हादसों की रोकथाम करना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने नागरिकों
से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित
यात्रा करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
