जम्मू, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लोलाब निवासी अर्सलान अहमद बेग, पुत्र गुलाम नबी, अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी चेराकूट लोलाब में उनकी बाइक को एक सूमो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अर्सलान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (एसडीएच) कुपवाड़ा पहुंचाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देखते हुए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, वहां पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
