
शिमला, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक से 2.290 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी वाहन में बैठकर चरस बेच रहा था। पुलिस ने मौके से चरस के साथ एक डिजिटल वेटिंग मशीन भी कब्जे में ली है।
इसे लेकर पुलिस थाना ठियोग के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान राहुल वर्मा पुत्र सुंदर सिंह वर्मा निवासी गांव कार्याली, डाकघर मतियाना, तहसील ठियोग, जिला शिमला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र मात्र 18 वर्ष है। पुलिस ने उसे HP 09C-5119 नंबर की गाड़ी में चरस बेचते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान 2.290 किलो चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। फिलहाल मामला जांच के अधीन है।
वहीं, पुलिस थाना रोहड़ू के तहत भी एनडीपीएस एक्ट में एक और मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत पुलिस ने 3.02 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान वासु देव पुत्र बसंत राम निवासी संत राम बिल्डिंग, माखी नाला, तहसील रोहड़ू, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। इस मामले की भी जांच जारी है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए कहा है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
