
गौतम बुद्ध नगर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना फेस-एक पुलिस ने साेमवार काे वाहन चाेर गिराेह के दाे आराेपिताें काे पकड़ा है, इनमें एक बाल अपचारी है। पकड़े गए आराेपिताें के कब्जे से चाेरी के 18 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए वाहन चाेराें में एक चाेर बुलंदशहर जिले का रहने वाला अनुज शर्मा है। दूसरा बाल अपचारी है। अनुज के खिलाफ पूर्व में एनसीआर के विभिन्न थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, बाल अपचारी के खिलाफ पूर्व में 11 अभियाेग दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी के 18 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं।
पूछताछ में वाहन चाेराें ने बताया कि सेक्टर और सोसाइटी में रेकी करते हैं। सूनसान जगह पर खड़े वाहनाें काे चाेरी कर फैक्टरी और पार्क के आसपास खड़ा कर देते हैं। उसके कुछ दिन बाद चोरी के वाहन उठा ले जाते हैं। जाे वाहन बरामद हुए हैं उन्हें सेक्टर आठ में खड़ा किया था।बाल अपचारी काे बाल सुधार गृह भेजते हुए आराेपित अनुज काे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।——————–
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
