Jammu & Kashmir

कश्मीर के तंगमर्ग में स्कूल बस के टकराने से 18 भेड़-बकरियों की मौत

बारामूला, 28 सितंबर हि.स.। उत्तरी कश्मीर के बारामूला ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में तंगमर्ग रोड पर कुंजर के पास एक तेज़ रफ़्तार स्कूल बस के भेड़-बकरियों के झुंड को कुचलने से लगभग 18 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना ने प्रभावित पशुपालक परिवार को निराशा में डाल दिया है क्योंकि पशु ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार भेड़-बकरियों का झुंड सड़क पार कर रहा था तभी कथित तौर पर तेज़ गति से आ रही बस ने नियंत्रण खो दिया और पशुओं को टक्कर मार दी। पशुओं की तुरंत मौत हो गई जिससे मालिक सदमे में है। पुलिस ने पुष्टि की है कि एक औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।

एक गरीब पशुपालक परिवार से ताल्लुक रखने वाले पशुपालक ने इस नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने उनकी आजीविका को नष्ट कर दिया है। ये जानवर हमारी रोज़ी-रोटी थे। इन्हें खोने का मतलब है कि हमारे पास जीने का कोई रास्ता नहीं बचा है परिवार ने अधिकारियों से एक भावुक अपील में कहा कि जिसमें उन्होंने वित्तीय सहायता और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंज़र-तंगमर्ग और गुलमर्ग मार्गों पर तेज़ गति से गाड़ी चलाना एक आम समस्या बन गई है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद कई चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं जिससे सड़कों पर लगातार खतरा बना रहता है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम हर दिन लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखते हैं। जब तक नियमों का ठीक से पालन नहीं किया जाता इस तरह की दुर्घटनाएँ बार-बार होती रहेंगी।

अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे परिवार के नुकसान का आकलन करेंगे और आने वाले दिनों में उचित राहत उपायों पर विचार करेंगे। इस बीच यातायात पुलिस ने चालकों से गति सीमा का सख्ती से पालन करने की अपनी अपील दोहराई है खासकर उन इलाकों में जहाँ स्थानीय लोग और उनके मवेशी अक्सर सड़क पार करते हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top