WORLD

बांग्लादेश में जासूसी शाखा के पूर्व प्रमुख मोहम्मद हारुन रशीद समेत 18 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निलंबित

बांग्लादेश डिटेक्टिव ब्रांच के पूर्व प्रमुख मोहम्मद हारुन रशीद। फोटो-फाइल

ढाका, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में 18 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने का आरोप है। गृह मंत्रालय के जन सुरक्षा प्रभाग ने इस आशय का आदेश कल जारी किया। इनमें हाई प्रोफाइल पुलिस अधिकारी मोहम्मद हारुन राशिद भी शामिल हैं। वह ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के प्रमुख रह चुके हैं।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार आदेश में कहा गया है कि ये अधिकारी 2024 और 2025 में विभिन्न तिथियों पर विभागीय अधिकारियों की अनुमति के बिना ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। यह सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम-2018 के अंतर्गत भगोड़ा की श्रेणी में आता है।

निलंबित अधिकारियों में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस, डीआईजी कार्यालयों, सशस्त्र पुलिस बटालियन, पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य विशिष्ट इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

इस सूची में डीएमपी के संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार रे, चटगांव के अतिरिक्त डीआईजी रिफत रहमान शमीम और चटगांव रेंज डीआईजी कार्यालय के पुलिस अधीक्षक और डीएमपी के पूर्व उपायुक्त काजी अशरफुल अजीम भी शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी निलंबन अवधि के दौरान सिर्फ निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top