
गुवाहाटी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर कानूनी कदम उठा रही है कि वापस भेजे गए घुसपैठिये दोबारा असम की धरती पर प्रवेश न कर सकें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को जानकारी दी कि बीती रात 18 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि असम में दोबारा घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
