Haryana

फरीदाबाद में मीट की 18 अवैध दुकानें सील

फरीदाबाद, 26 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम की टीम ने आज गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाकर एनआईटी एनएच-4 क्षेत्र में 11 और एनआईटी 3 नंबर मस्जिद के पास 7 दुकानों सहित कुल 18 अवैध मीट दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि कई दुकानदार बिना किसी अनुमति के मीट बेच रहे हैं और खुले में मीट रखकर गंदगी फैला रहे हैं। लोगों का कहना था कि इन दुकानों के सामने से गुजरते वक्त उन्हें मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता था, बदबू के कारण उनका आना-जाना दूभर हो गया था। नगर निगम पहले भी इन दुकानदारों को चेतावनी दे चुका था कि बिना लाइसेंस दुकान न चलाएं और खुले में मीट न बेचें, लेकिन दुकानदारों ने अनदेखी की। इसके बाद नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देश पर यह विशेष कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुडा, जेई हर्ष चपराना, निगम के स्वास्थ्य विभाग, सेनेटरी विभाग के कर्मचारियों और पुलिस टीम ने किया। मौके पर सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया, निरीक्षक हरवीर रावत और सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत भी उपस्थित रहे। निगम अधिकारियों ने बताया कि मीट दुकानों को चलाने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है और धार्मिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास इस तरह की दुकानें संचालित करना कानूनी अपराध है। इसके बावजूद कई दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे थे, इसलिए यह सख्त कदम उठाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार नगर निगम की टीम को देखकर अपनी दुकानों में ताले लगाकर मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और अगर कोई नागरिक अपने आस-पास अवैध मीट दुकानों की जानकारी देता है तो उस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top