
नालंदा,बिहारशरीफ 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर में सृजन संस्था के द्वारा सृजन सावन महोत्सव का आयोजन सोमवार को संस्कार सेवा मैरिज हॉल राजगीर में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जीरो देवी सभापति नगर परिषद राजगीर, उद्घाटनकर्ता डॉ मुसर्रत जहां प्राचार्या,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर, विशिष्ट अतिथि वन्दना श्रीवास्तव,भोजपुरी चित्रकार, सुश्री दीप्ति कौशिक पर्यावरण विद व समाजसेवी, डॉ कामना,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर डॉ.शारदा कुमारीसहायक प्रोफेसर हिंदी,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
तट पश्चात सृजन के महिलाओं के द्वारा तिलक,चंदन बिंदी,गजरा लगाकर एवं पुष्प अक्षत छिड़क कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित सृजन की संयोजिका निशा कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो महिलाएं अपने पति और बच्चों कि सेवा दिन- रात रहती है उन महिलाओं को चार दिवारी से निकलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से उनमे छुपी हुई प्रतिभा को निकलना एवं एक दिन खुलकर जीने और मस्ती करने का अवसर प्रदान करना है इस सावन महोत्सव में लगभग 52 महिलाओं ने हरित ब्यूटी क्वीन, फैशन जलवा, मेहंदी प्रतियोगिता, फनी गेम, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया l
20 महिलाओं में से मिस हरित ब्यूटी क्वीन का खिताब अनुपमा देवी ने जीता,वही म्यूजिक चेयर मे खुशबू कुमारी, गायन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान श्वेता नाथ, द्वितीय स्थान स्नेहा कुमारी, तृतीय स्थान सुषमा कुमारी, नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नन्ही कलाकार प्रज्ञा सिंह, द्वितीय स्थान अनन्या नवोदय, तृतीय स्थान संजना कुमारी, फैशन शो प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मीरा गुप्ता, द्वितीय स्थान आभा कुमारी, तृतीय स्थान निरंजन कुमारी पुरस्कृत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
