RAJASTHAN

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी में 18 बाल वैज्ञानिक चयनित, विधायक बोले, मौलिक व वैज्ञानिक सोच ही नवाचार की पहचान

चित्तौड़गढ़ में आयोजित इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी के समापन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथि।

चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जिले के 18 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। अब ये राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सशक्त, ऊर्जावान और वैज्ञानिक सोच वाली पीढ़ी के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालकों के मन में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और मौलिक विचारों का प्रस्फुटन भविष्य को आशान्वित करता है। आक्या ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय विकास के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने पर कहा कि वे विद्यार्थी हित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। समारोह में समाजसेवी अशोक चंडालिया ने कहा कि बच्चों की मौलिक प्रतिभाएं और उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रेरणादायक है। वहीं एडीपीसी प्रमोद दशोरा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक और नवाचारी सोच के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। दशोरा ने जानकारी दी कि इंस्पायर्ड अवार्ड नॉमिनेशन में चित्तौड़गढ़ जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर 17वां स्थान प्राप्त किया है, जो जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र कुमार शर्मा, सीबीईओ शंभूलाल सोमानी, आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्रकांता राठौड़ सहित प्रतिभागी, विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सरकारी स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने मारी बाजी

प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों की मौलिकता, उपयोगिता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर चयन किया गया। कुल 18 चयनित मॉडलों में से 12 मॉडल सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए, जिससे सरकारी विद्यालयों की नवाचारी क्षमता और वैज्ञानिक सोच स्पष्ट झलकी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top