RAJASTHAN

जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित, 18 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित

राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से चयनित किया है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह परीक्षा 17 मई 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1,555 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 31,912 आवेदन प्राप्त हुए थे। परिणाम जारी करते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा में 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के उत्तर नहीं भरने के कारण 11 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

सफल अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। यह जांच विज्ञापन में दी गई शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

काउंसलिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य माध्यमों से यथा समय जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कुल छह पदों पर जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top