Jharkhand

झारखंड रेल हादसा : साहिबगंज में मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरीं

घटनास्थल की तस्वीर

साहिबगंज, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। इसमें एक पत्थरों से लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना बरहरवा रेलवे लोडिंग प्वॉइंट की है। घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और मौका मुआयना कर रहे हैं।

मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग प्वॉइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थरों से लोड मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी की करीब 18 बोगियां पटरी से उतरकर नीचे गिर गईं । हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, बरहरवा स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और इसके पीछे की संभावित वजह क्या हो सकती है?

इस घटना से माल लोडिंग और आवाजाही भी प्रभावित हुई है। फिलहाल मरम्मत और बहाली का कार्य जारी है। हादसे की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top