Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 178 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सरकारी योजनाओं से मिला संबल

पंचशील डिग्री कालेज में नवदम्पतियो को आशिर्वाद देती विधायक छानवे रिंकी कोल व अन्य अधिकारी

मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हलिया विकासखंड के मवई कलां स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जिलेभर से आए 178 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे। कुल 194 चयनित जोड़ों में से 178 ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छानवे विधायक रिंकी कोल ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

हलिया ब्लॉक से 65 में 61, लालगंज से 82 में 76 तथा छानबे ब्लॉक से 47 में से 41 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। अल्पसंख्यक वर्ग के तीन जोड़ों का विवाह काजी गुलाम सरवर द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि हिंदू जोड़ों का विवाह पंडित बब्लू तिवारी, दिनेश मिश्र, सर्वेश रोहित, संतोष कुमार आदि द्वारा वैदिक रीति से कराया गया।

मुख्य अतिथि विधायक रिंकी कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं असहाय परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुकी है। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास, पीडी धर्मजीत सिंह पटेल, डीसी एनआरएलएम रमाशंकर सहित अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई दी और उपहार स्वरूप चांदी के पायल एवं बिछिया प्रदान की।

खंड विकास अधिकारी हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े पर कुल 1 लाख रुपये व्यय किए जाते हैं। इसमें 60 हजार रुपये कन्या के खाते में, 25 हजार रुपये गृह उपयोगी सामग्री के लिए तथा 15 हजार रुपये कार्यक्रम आयोजन पर व्यय किए जाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन लालजी मौर्य ने किया। मौके पर सचिव कौशलेन्द्र राय, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, विनय यादव, बाल कृष्ण, संदीप कुमार, प्रधान राजेश मौर्य, तारा चंद पाल, एडीओ समाज कल्याण राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा