

रामगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में शराब दुकान अनुज्ञप्ति के लिए व्यवसायियों का ग्रुप बन चुका है। 12 समूह की अनुज्ञप्ति के लिए 178 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर डाले गए हैं। सभी आवेदन पर शुक्रवार को ई लॉटरी के माध्यम से ग्रुप स्तर पर दुकान की बंदोबस्ती कर दी गई है। अब एक सितम्बर से प्राइवेट अनुज्ञप्तिधारी जिन्हें ई लॉटरी में दुकान प्राप्त हुआ है, उसके द्वारा शराब की बिक्री की जाएगी।
ग्रुप ण्क में प्राप्त आवेदन-30, ग्रुप 2 में प्राप्त आवेदन-9, ग्रुप 3 में प्राप्त आवेदन-14, ग्रुप 4 में प्राप्त 24 आवेदन, ग्रुप 5 में प्राप्त 8 आवेदन, ग्रुप 6 में प्राप्त दो आवेदन, ग्रुप 7 में प्राप्त 6 आवेदन, ग्रुप 8 में प्राप्त 16 आवेदन, ग्रुप 9 में प्राप्त 28 आवेदन, ग्रुप 10 में प्राप्त 16 आवेदन, ग्रुप 11 में प्राप्त 13 आवेदन, ग्रुप 12 में प्राप्त 12 आवेदन के आधार पर 42 दुकानों का आवंटन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
