
– लिंक नहीं कराने पर 20 प्रतिशत की दर से आय स्त्रोत से टैक्स की कटौती होगी
मुरादाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने मंगलवार को कहा कि जनपद में करीब 17252 सेवानिवृत्त कर्मचारी कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। यह सभी सेवानिवृत्त कर्मी अपना आधार कार्ड और पेन नंबर 31 अगस्त तक पेंशन खाते से लिंक करा लें।
मुख्य कोषाधिकारी ने आगे बताया कि आधार और पैन लिंक नहीं कराने पर 20 प्रतिशत की दर से आय स्त्रोत से टैक्स की कटौती के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिले के लगभग 17252 सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सबसे अधिक 5373 शिक्षा विभाग से हैं और शेष पुलिस, कलक्ट्रेट, समाज कल्याण आदि सिविल पेंशन वाले हैं। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 206 (एए) के प्रावधानों के अंतर्गत अनिवार्य रूप से अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कराना है।
उन्हाेंनेे कहा कि जिले में करीब ढाई हजार ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है। उन्हें इस प्रक्रिया से छूट है। संबंधित पेंशनर्स को यह प्रक्रिया स्वयं करनी है। वह अपने फोन या अन्य माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करा लें। इसके बाद इसकी सूचना कोषागार में उपलब्ध कराएं।
————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
