CRIME

आदर्श नगर क्षेत्र में फायरिंग, 17 वर्षीय किशोर घायल

नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चमी जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात गोलीबारी की वारदात सामने आई है। रात करीब 10:14 बजे पुलिस को सिविल लाइन्स स्थित ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली कि एक किशोर को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।

पुलिस के मुताबिक घायल की पहचान जहांगीरपुरी निवासी आर्यन (17) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार अस्पताल के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पीड़ित की मां नीतू जो कि घटना की चश्मदीद भी हैं, मिली। महिला ने बताया कि वह अपने बेटे आर्यन, रंजीता और निखिल के साथ एमसीडी कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थीं। वे लोग अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक तीन युवक लड्डू, शमशेर और शानू हथियार लेकर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में आर्यन को दो गोली लग गई। मौके पर मौजूद आजादपुर पुलिस पिकेट के स्टाफ की मदद से उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस की क्राइम टीम और एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे किसी पुराने विवाद या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top