
कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के बासंती ब्लॉक के भारतगढ़ इलाके में शनिवार को यशोदा विद्यापीठ की 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि प्रेमी की बेवफाई और अचानक दूसरी महिला से शादी कर लेने की खबर मिलने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, उसका कालीडांगा ईदगाह मैदान क्षेत्र के एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। परिजनों का कहना है कि युवक ने छात्रा से विवाह का वादा किया था। लेकिन कुछ दिन पहले छात्रा को पता चला कि उसका प्रेमी अचानक किसी और से शादी कर चुका है। इस धोखे और मानसिक आघात को वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली।
पड़ोसियों का कहना है कि छात्रा पढ़ाई में होनहार और स्वभाव से शांत थी। कम उम्र में उसकी मौत से पूरा गांव सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही बासंती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम संबंध में धोखा ही आत्महत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।———————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
