Haryana

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में 17 शोधार्थी पीएचडी के लिए चयनित

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी, मुरथल:  कुलगुरु प्रो.श्रीप्रकाश सिंह के साथ पीएचडी के पात्र शोधार्थी

सोनीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल (डीसीआरयूएसटी) अपने शैक्षणिक व अनुसंधान क्षेत्र में विश्वविद्यालय के परीक्षकों

के बोर्ड एवं शोध समिति की अनुशंसा पर कुल 17 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र

घोषित किया गया है।

शनिवार को कुलगुरु प्रो. श्रीप्रकाश सिंह गुणवत्ता युक्त शिक्षा

और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाें पर सभी शोधार्थियों को शुभकामनाएं दीं

और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण

शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विभाग से दो शोधार्थियों को नियमानुसार 25 हजार

रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही, प्रत्येक पीएचडी शोधार्थी को 10 हजार

रुपये आकस्मिक व्यय के रूप में भी प्रदान किए जाएंगे।

पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में कंप्यूटर

साइंस इंजीनियरिंग से कपिल सैनी और पुष्पा, मैनेजमेंट स्टडीज से सरिता यादव, विंकी

रानी, सुरभी दहिया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से आशीष, फिजिक्स से सुप्रिया सहरावत, पूजा

नेहरा और दीपक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से लोकेन्द्र कुमार, सिविल इंजीनियरिंग से

परमिंदर गिल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से सर्वेश कुमार शर्मा, ललिता

यादव और नीति, गणित से कविता, तथा बायोटेक्नोलॉजी से प्रिया और अमरेश कुमार शामिल हैं।

संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। प्रो. सिंह ने अन्य शोधार्थियों

को भी प्रेरित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान कार्य करने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top