
बिजनौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली शहर क्षेत्र के झालरा गांव में रविवार सुबह लगभग 8 बजे मजदूर नावेद के 17 माह के बेटे मोहम्मद आसिफ की नाले में डूबने से मौत हो गई।
घटना के समय आसिफ घर के आंगन में खेल रहा था। उसकी मां रसोई में नाश्ता बना रही थी। खेलते-खेलते बच्चा घर से बाहर निकल गया और पास के नाले में गिर गया। काफी देर तक बच्चा नजर न आने पर मां ने उसकी तलाश शुरू की। करीब 45 मिनट की खोजबीन के बाद बच्चा नाले में मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में बना यह नाला करीब 4 फीट गहरा है। इसमें दो फीट से अधिक पानी भरा रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाले पर पट डलवाने की मांग की है। मृतक आसिफ छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता नावेद मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
