

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म से नौ पॉलिबैग में भरे कुल 17.53 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने झारखंड के धनबाद जिला के चुरोखुटा निवासी राजेश राय को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, राजेश राय ओडिशा से पुरुलिया की ओर गांजा लेकर जा रहा था। खड़गपुर स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान संदिग्ध पॉलिबैग मिलने पर पुलिस ने जब तलाशी ली, तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि बरामद गांजा का बाजार मूल्य लाखों रुपये है। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस राजेश राय से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता