
नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली के गांधी दर्शन स्थल पर 16वीं चैंपियंस रन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने किया। साथ ही रन पूरी होने के बाद विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया।
दिल्ली में हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित 16वीं चैंपियन रन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के संदेश के साथ चैंपियन रन के माध्यम से देशवासियों में फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। इस आयोजन में दिल्ली पर्यटन विभाग के अलावा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी साझेदार रहे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मौजूद रहे। इस पूरे आयोजन का समन्वय एशियन मैराथन चैंपियन डॉ. सुनीता गोदारा द्वारा किया गया, जो वर्षों से देशभर में फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों की अगुवाई करती रही हैं।
पर्यटन मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पर्यटन का परिदृश्य बहुत तेजी से बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का विजन है कि दिल्ली को पर्यटन हब बनाया जाए। दिल्ली को कई आधुनिक पर्यटन स्थल भी मिले हैं जैसे प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और वार मेमोरियल आदि। दिल्ली सिर्फ पर्याटन हब न रहे, बल्कि पर्यटक यहां रुकें और दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिले, इसके लिए तमाम फैसले लिए जा रहे हैं।
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
