Sports

16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिपः अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

शिमकेंट (कज़ाकिस्तान), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओलंपियन अनीश भनवाला ने बुधवार को शिमकेंट, कज़ाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में इजाफा किया। भारत अब तक कुल 74 पदक (39 स्वर्ण, 18 रजत, 17 कांस्य) के साथ शीर्ष पर काबिज है। 22 वर्षीय अनिश ने फाइनल में 35 का स्कोर किया, लेकिन चीन के सू लियानबोफान ने 36 का स्कोर करके स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड जूनियर और एशियन चैंपियनशिप जूनियर रिकॉर्ड भी बना दिया।

अनीश ने आदर्श सिंह और नीरज कुमार के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में 1738 के कुल स्कोर के साथ रजत पदक भी हासिल किया। आदर्श ने क्वॉलिफिकेशन में 585 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने क्वालिफिकेशन में 570 अंक प्राप्त किए। फाइनल में अनीश चौथी सीरीज़ तक बढ़त में थे, जहां उन्होंने कुल 20 में से 2 निशाने चूके। पांचवीं सीरीज़ में सू ने परफेक्ट 5 मारते हुए स्कोर बराबर कर लिया, जबकि अनीश ने एक निशाना चूका। इसके बाद की दो सीरीज़ में भी अनिश ने एक-एक निशाना चूका जिससे सू को एक अंक की बढ़त मिल गई। अंतिम सीरीज़ में अनीश ने पहले शूट करते हुए परफेक्ट 5 मारे और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया, लेकिन सू ने संयम बनाए रखा और परफेक्ट 5 मारते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

चैंपियनशिप की अंतिम ओलंपिक स्पर्धा ट्रैप मिक्स्ड टीम में भारत के क्यानन डेरियस चेनाय और आशिमा अहलावत की जोड़ी को कांस्य पदक मुकाबले में कज़ाकिस्तान की अलीशेर अलसल्बायेव और ऐज़हान दोस्मागंबेतोवा की जोड़ी से 34-38 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने कोरिया की चांग ही जंग और सियोना चो के खिलाफ शूट-ऑफ जीतकर मेडल मैच में प्रवेश किया था। भारत की दूसरी जोड़ी लक्ष्य श्योराण और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता नीरू ढांडा ने क्वालिफिकेशन में 132 के स्कोर के साथ नौवां स्थान हासिल किया।

जूनियर मिक्स्ड टीम ट्रैप स्पर्धा में आर्यवंश त्यागी और भाव्या त्रिपाठी की जोड़ी को कज़ाकिस्तान की निकिता मोइसेयेव और एलेओनोरा इब्रागिमोवा से गोल्ड मेडल मुकाबले में 37-38 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

चैंपियनशिप की सभी ओलंपिक स्पर्धाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब ध्यान गैर-ओलंपिक स्पर्धाओं की ओर केंद्रित हो गया है, जिनकी शुरुआत आज हुई। भारत ने इन स्पर्धाओं में भी दो पदक जीते- 50 मीटर पिस्टल पुरुष जूनियर टीम में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत।——————-

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top