
ग्रेटर नोएडा, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय गोल्फ का नया सितारा बनकर उभर रहे 16 वर्षीय कार्तिक सिंह ने आईजीपीएल इनविटेशनल दिल्ली-एनसीआर गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन शॉट की बढ़त बना ली है। जेपी ग्रीन्स कोर्स पर खेले जा रहे दूसरे राउंड में कार्तिक ने 3-अंडर 67 का स्कोर किया और कुल सात-अंडर 135 के साथ लीडरबोर्ड पर शीर्ष पर पहुंच गए।
कार्तिक ने गुरुवार को पहले राउंड में 68 (-4) का स्कोर किया था और शुक्रवार को 67 (-3) का कार्ड जोड़ा। बारिश और जलभराव के कारण चौथे होल को पार-5 की बजाय पार-3 खेला गया, जिससे कोर्स का पार 72 से घटकर 70 हो गया।
कार्तिक फिलहाल अनुभवी करनदीप कोच्छर (70-68) और पुखराज सिंह गिल (72-66) पर तीन शॉट की बढ़त बनाए हुए हैं। गगनजीत भुल्लर, पिछले सप्ताह चंडीगढ़ में हुए उद्घाटन आईजीपीएल इनविटेशनल के विजेता, 2-अंडर 140 के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
किशोर गोल्फर कार्तिक ने शुरुआत भले ही बोगी से की हो, लेकिन उन्होंने तेजी से वापसी करते हुए पांचवें और सातवें होल पर बर्डी बनाई। बैक-नाइन में भी उन्होंने 10वें, 14वें और 15वें होल पर शानदार बर्डी डाली।
कार्तिक ने कहा, “पिछले दो हफ्ते मेरे लिए शानदार रहे हैं। चंडीगढ़ में मेरा पहला प्रो टूर्नामेंट था और अब यहां मैं लीड कर रहा हूं। हमेशा से मेरा सपना रहा है कि प्रोफेशनल गोल्फ खेलूं और आईजीपीएल ने मुझे यह मौका दिया है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि खेल को उसी तरह लूं, जैसे जूनियर और अमेचर स्तर पर लेता था। उम्मीद है कल का दिन मेरे करियर का बड़ा दिन साबित होगा।”
कोच्छर ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि युवा खिलाड़ी इतने आत्मविश्वास से खेल रहे हैं। कार्तिक का खेल काबिल-ए-तारीफ है और वह भारतीय गोल्फ का उज्ज्वल भविष्य है।”
महिला वर्ग में सबसे अच्छी भारतीय खिलाड़ी अमनदीप द्राल 14वें स्थान पर रहीं, जबकि शौकिया खिलाड़ियों में अर्शवंत श्रीवास्तव और अनन्या सूद संयुक्त 29वें स्थान पर रहे।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
