Uttar Pradesh

एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त ( ट्रेन कोहरा )

मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। करीब 90 दिन इन ट्रेनों के निरस्त रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी होगी। इसमें जनसेवा, गरीबरथ समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

आने वाले दिनों में रेलवे ऐसी और सूची जारी करेगा। मुरादाबाद मंडल की कुल 30 ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त किया जाएगा। इस दौरान मुरादाबाद से सीतापुर के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। रेलवे का प्लान है कि नए वित्तीय वर्ष में मुरादाबाद मंडल में ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकें। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सके।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12207-12208 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस, 12209-12210 काठगोदाम-कानपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 14003-14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस,14523-14524 बरौनी-अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14605-14606 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14615-14616 लालकुंआ-अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस, 14617-14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 12327-12328 उपासना एक्सप्रेस इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे:

13019-13020 बावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 12317-12318 कोलकाता-अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस, 12357-12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15909-15910 अवध असम एक्सप्रेस के फेरे कोहरे के कारण घटाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top