
जौनपुर,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दृष्टिगत पूरे जनपद में तीसरी नजर से विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस विभाग ने 400 से अधिक कैमरे जिले के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए है। पूरे शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 16 हज़ार कैमरे लगाए गए हैं। कावड़ यात्रा को देखते हुए रुट डायवर्जन किया गया है। इसकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में तथा एक कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी लगाया गया हैं, जहां से कार्यालय में बैठे अधिकारी भी सीधी निगरानी कर सके।
इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पूरे जनपद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 16 हज़ार कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा श्रावण मास को देखते हुए 400 कैमरे अलग से लगाये गए हैं। इसके लिए दो कंट्रोल रूम एक पुलिस लाइन में तथा एक पुलिस कार्यालय में बनाया गया है, जहां से हम लोग माॅनिटरिंग कर रहे हैं। श्रावण मास के दौरान रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर कैमरे से विशेष निगरानी की जा रही है।————–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
