
कुशीनगर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । देह व्यापार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कसया के होटल पर्ल व उत्सव मैरेज लॉन पर पुलिस ने आखिरकार बड़ी कारवाई की तो बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की कारवाई में लखनऊ , गोरखपुर सहित कई जगहों से आई 10 युवतियों समेत छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दो लग्जरी कार व नकदी सहित अनेक आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई। फरार होटल व मैरेज लॉन संचालक समेत कई सफेदपोश लोग भी पुलिस कारवाई की जद में आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को पूरे मामले का खुलासा किया। क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अमित शर्मा , महिला इंस्पेक्टर सुमन सिंह की टीम ने शुक्रवार की रात होटल पर्ल व उत्सव मैरेज लान में छापा मारा तो यह सफलता हाथ लगी।
मौके से दस युवतियों सहित गोरखपुर के श्याम वर्मा, कुशीनगर के अर्पित, धीरज,राजन, अनिल और देवरिया के अमित को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनसे पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी को भी तैनात रखा था। नवीन सिंह और सीपीएन राव इस संगठित नेटवर्क को चला रहे थे। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई विवेक पाण्डेय, गौरव शुक्ला, रूपेन्द्र पाल, प्रियंका सहित कांस्टेबल साहिल यादव,अमित यादव,उमाशंकर यादव शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता
