
गोड्डा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि 15 वें वित्त आयोग की अनुदान राशि की अगली किस्त जल्द जारी होगी। इसके जारी होने से पूरे राज्य सहित महागामा विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी।
मंत्री ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के सचिव से भेंट की। इस अवसर पर राज्य सरकार के विभागीय सचिव मनोज कुमार, निदेशक (पंचायती राज) राजेश्वरी बी, क्षमता निर्माण निदेशक विपुल उज्जवल सहित केंद्र और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में 15 वें वित्त आयोग की अगली किस्त को शीघ्र स्वीकृत कराने पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि अनुदान राशि मिलने से ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना का विस्तार, जनकल्याणकारी योजनाओं की गति और ग्रामीण विकास की नई दिशा सुनिश्चित होगी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के अंतर्गत अतिरिक्त निधि सहायता, पंचायत उन्नयन सूचकांक 2.0 प्रशिक्षण, उपग्रह आधारित दूरस्थ शिक्षा सुविधा, ग्राम पंचायतों का सौर ऊर्जा आधारित विद्युतीकरण और एकीकृत पंचायत डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी केंद्र के समक्ष रखे गए।
केंद्रीय सचिव ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आयोग की अगली किस्त जल्द जारी होगी, जिसका लाभ पूरे राज्य के साथ-साथ महागामा प्रखंड के पंचायतों और ग्रामीण अंचलों तक सीधे पहुंचेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार
