
लखनऊ, 15 जून (Udaipur Kiran) । परमपूज्य संत साईं चाड्रुराम साहिब (बाबा साईं) की छाँव तले शिव शांति आश्रम में अभ्युदय योग केंद्र के 15 वें वार्षिक योग महोत्सव की शुरूआत हुई। साईं मोहन लाल व साईं हरीश लाल के मार्गदर्शन में योग महोत्सव में योगा संचालक अशोक केवलानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक योग-प्रणायाम किया।
सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद ने बताया कि योग महोत्सव का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है। बीते 15 वर्षों से आश्रम में नियमित चल रहे योग केंद्र में लाेग आकर बड़ी संख्या में निशुल्क योग सीख रहे है। योगा के साथियों द्वारा भजनों की माला की मधुर प्रस्तुति दी गई, साथ ही दो लघु नटिकाओं की प्रस्तुति भी की गयी है। ये कार्यक्रम इसी तरह 21 जून तक नियमित चलेगें। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से स्वामी रामदेव के दूत स्वरूप स्वामी अभिषेक पधारे थे। वहीं पूर्व आईएएस अधिकारी राजाराम, पूर्व आईएएस संजीव त्रिपाठी सहित सिंधी समाज के ढ़ेरो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
