West Bengal

“हमारा इलाका, हमारा समाधान” कार्यक्रम के तहत हुगली ज़िले में लगेंगे 1508 कैंप

हुगली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू किए गए हमारा इलाका, हमारा समाधान (आमार पाड़ा, आमार समाधान) कार्यक्रम की शुरुआत हुगली ज़िले के 18 ब्लॉकों और 13 नगर निकाय क्षेत्रों में शनिवार से हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले 1508 कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोगों से सीधी बातचीत कर उनकी प्राथमिकताएं जानी जाएंगी और आवश्यक योजनाएं तय की जाएंगी।

दो अगस्त से तीन नवम्बर 2025 तक (रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश छोड़कर) कर क्षेत्रीय स्तर पर जरूरी योजनाओं की सूची तैयार की जाएगी। 15 नवम्बर 2025 तक चयनित योजनाओं की प्रशासनिक समीक्षा और अंतिम रूप दिया जाएगा। 15 जनवरी 2026 तक चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन और लाभ वितरण किया जाएगा।

इन कैंपों के ज़रिए सामुदायिक शौचालय, सांस्कृतिक या सामाजिक ढांचा, जल निकासी, विद्युत कार्य, कचरा प्रबंधन, हरित ढांचा, आईसीडीएस केंद्रों का उन्नयन, बाज़ार और वेंडिंग ज़ोन, प्राथमिक विद्यालय, तालाब और जल निकाय, सार्वजनिक स्थान, सार्वजनिक परिवहन, सड़क, स्ट्रीट लाइटिंग, और जल आपूर्ति की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इन कैंपों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे, जो दुआरे सरकार योजना के अंतर्गत आते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top