
पानीपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव मांड़ी स्थित एक मुर्गी फार्म में चोरों ने 1500 फुट बिजली की तार चोरी कर ले गए। घटना 24 अक्टूबर की रात को हुई, जब चोरों ने फार्म में सेंध लगाकर इसे अंजाम दिया। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह निवासी मोहित कादियान ने बताया कि उनका मुर्गी फार्म गांव मांड़ी, तहसील इसराना में स्थित है। 25 अक्टूबर की सुबह जब वे फार्म पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बिजली सप्लाई बाधित है। जांच करने पर पता चला कि मीटर से फार्म तक जाने वाली एक हजार 500 फुट लंबी तार जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए थी, गायब है। जिस कारण उन्हें रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास के खेतों में भी पूछताछ की, लेकिन तार का कोई सुराग नहीं लगा। तब मोहित ने 25 अक्टूबर को थाना इसराना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित के बयान पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा