
फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गौकशी मामले में अपराध शाखा सेक्टर-56 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 किलोग्राम गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम गांव सिरोही फरीदाबाद के पास गश्त पर थी, जिसे सूचना मिली कि गांव बिजोपुर में खाली पड़े खेतों में गाय को काटा जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से आरोपी साजिद निवासी जखोपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि साजिद को अन्य आरोपितों ने गौकशी के लिए जखोपुर के पास खाली खेतों में बुलाया था। मौके पर आरोपी साजिद सहित चार लोग मौजूद थे। पुलिस टीम को देखकर अन्य तीन आरोपी वहां से भाग गए। आरोपी साजिद जखोपुर में बिरयानी बनाने का काम करता है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है। मौके से 150 किलोग्राम गाय का मांस व गौकशी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी को मंगलवार स्पेशल कोर्ट पलवल में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
