
सोनीपत, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राई क्षेत्र के लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए एक
ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित ईएसआई अस्पताल की मंजूरी से
अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। यह सौगात न केवल स्वास्थ्य
क्षेत्र में मील का पत्थर है, बल्कि जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों की मिसाल भी है।
राई विधायक कृष्णा गहलावत ने बुधवार को बताया कि हरियाणा सरकार
ने राई औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-38 में 150 बिस्तरों वाले आधुनिक ईएसआई अस्पताल
के निर्माण हेतु 6.35 एकड़ भूमि आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। यह भूमि हरियाणा स्टेट
इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट निगम (एचएसआईआईडीसी) ने 75 प्रतिशत रियायती
दर पर दी है। विधायक गहलावत ने बताया कि इस भूमि की बाजार कीमत 106.78 करोड़
रुपये थी, लेकिन इसे केवल 26.70 करोड़ रुपये में ईएसआई संस्थान को उपलब्ध कराया गया
है। इस ऐतिहासिक मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट करते हुए
कहा कि यह सुविधा राई सहित सोनीपत, कुंडली, मुरथल, बड़ी, समालखा और आसपास के औद्योगिक
क्षेत्रों के लाखों श्रमिकों को लाभ पहुंचाएगी।
गहलावत ने बताया कि सामान्य दर पर भूमि का मूल्य 41 हजार 550
रुपये प्रति वर्ग गज था, जो अब 10 हजार 387 रुपये प्रति वर्ग मीटर की रियायती दर पर
दी गई है। अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला और अन्य आधुनिक
चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उनका लक्ष्य राई को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के
क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। जनता के सहयोग से चुनावी वायदे पूर्ण किए जाएंगे।
एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी रोहित देशवाल ने भी पुष्टि
की कि ईएसआई को 75 प्रतिशत रियायती दर पर भूमि देने की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे क्षेत्र
को व्यापक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
