
भागलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव में रविवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद शमीम की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शमीम अपने चार पांच दोस्तों के साथ गांव के पश्चिमी बहियार में नहाने गया था, जहां बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। नहाने के दौरान वह पानी के तेज रेत में बह गया और गहरे पानी में चला गया और डूब गया। नहाने गये दोस्तों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शमीम को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही धुआवै पंचायत के मुखिया आशिष कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजन से मुलाकात की।
परिजन ने बताया कि वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते और मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार युवक को सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुखिया आशिष कुमार ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 3,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मोहम्मद शमीम की असमय मौत से परिवार और ग्रामीणों में गहरा दुःख है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
