
फरीदाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के एसी नगर के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र रोहित की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को रेलवे लाइन के पास रोहित का शव बरामद हुआ। वह रामनगर कॉलोनी, गली नंबर 4 का रहने वाला था और सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। शव के पास से उसका स्कूल बैग मिला, जिसमें किताबें और कॉपियां थीं। किताबों पर लिखे नाम और पते से उसकी पहचान हुई। रोहित के पिता का नाम भगत सिंह है। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा स्कूल से वापस घर जा रहा था और घर जाते समय वह ट्रेन की चपेट में आया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
—–
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
