
मुंबई, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर जाने की घटना में गुरुवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1५ हो गई है। घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), वसई-विरार नगर निगम की टीम आज दूसरे दिन भी बचाव कार्य कर रही है। इस घटना में नौ घायलों का इलाज वसई और विरार के निजी अस्पतालों में हो रहा है। इस घटना के लिए जिम्मेदार बिल्डर को विरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अब तक इमारत के मलबे से कुल 24 लोगों को निकाला जा चुका है। इनमें से १५ लोगों की मौत हो गई है, जबकि ९ लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतकों पहचान आरोही जोविल (24), उत्कर्षा जोविल (01), लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश सकपाल (43), सुप्रिया नेवालकर (38), पार्वती सकपाल (60), दीपेश सोनी (41), सचिन नेवालकर (40), हरीश सिंह बिष्ट (34), सोनाली तेजम (41), कशिश पवन साहनी (35), शुभांगी पवन साहनी (40), गोविंद सिंह रावत (28), दीपक सिंह बोहरा (25) और एक अन्य के रुप में की गई है। घायलों में प्रभाकर (57), प्रमिला प्रभाकर शिंदे (50), प्रेरणा शिंदे (20), प्रदीप कदम (40), जयश्री कदम (33), मिताली परमार (28), संजय स्वपंत सिंह (24), मंथन शिंदे (19), विशाखा जोविल (24) शामिल हैं, जिनका वसई, नालासोपारा और विरार के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन की दो टीमें, वसई-विरार नगर निगम की एक टीम और स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।
विरार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस घटना के लिए जिम्मेेदार बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिल्डर नितल गोपीनाथ साने को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की छानबीन जारी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार आधी रात को वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र के मौजे नारंगी स्थित चार मंजिला इमारत रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढह गया। इमारत का मलबा पड़ोस की चॉल पर भी गिर गया, जिससे वहां रहने वाले कई परिवार मलबे में दब गए। इस अपार्टमेंट में 50 घर हैं, इनमें से 12 घर ढह कर बगल की चॉल पर गिर गए, जिससे चॉल पूरी तरह ध्वस्त हो गई और बड़ी जनहानि हुई। वसई-विरार नगर निगम ने अगल-बगल की अन्य चालों को सुरक्षित स्थल पर स्थलांतरित कर दिया है। मौके पर मलबे को बहुत ही संभाल कर हटाया जा रहा है और यहां दबे लोगों की तलाश की जा रही है।
———————-
(Udaipur Kiran) यादव
