
जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश के सान्निध्य में दीक्षा लेने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। देशभर से बड़ी संख्या में युवाजन संयम मार्ग की ओर अग्रसर हो रहे हैं। आचार्य श्री के सान्निध्य में अब तक 500 से अधिक मुमुक्षु आत्माएं दीक्षित हो चुकी हैं।
युवाओं के इस उत्साह को देखते हुए संघ द्वारा 16 अक्टूबर 2023 को आचार्य श्री की प्रेरणा से संयम शतम महोत्सव की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर के देशनोक में केतुकलां जोधपुर निवासी मुमुक्षु विवेक गुलेच्छा, मथानिया जोधपुर प्रवासी हाल शोलापुर, महाराष्ट्र निवासी मुमुक्षु भावना छाजेड़ सहित 15 मुमुक्षुओं ने आचार्य रामेश के पावन सान्निध्य में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की।
इस अवसर पर केतुकलां (जोधपुर) निवासी मुमुक्षु विवेक गुलेच्छा (सुपुत्र राजेन्द्र-अनिता गुलेच्छा) तथा मथानिया (जोधपुर) प्रवासी, हाल शोलापुर (महाराष्ट्र) निवासी मुमुक्षु भावना छाजेड़, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सुपुत्री मुकेश-प्रतिभा छाजेड़) ने दीक्षा ग्रहण की। इनके अलावा दिलीप कोटडिय़ा (शाहदा, महाराष्ट्र), प्रवीण दक (बैंगलोर), पुलकित सुखाणी (बीकानेर), प्रीति दक (बैंगलोर), मेघा डोसी (छत्तीसगढ़), सोनल भलघट (बैंगलोर), जया सुराणा (देशनोक), अपेक्षा सुराणा (चित्तौडग़ढ़), ज्योति बोथरा (देशनोक), तरूणा दुग्गड़ (गुवाहाटी), रिया सुराणा (चित्तौडग़ढ़), अनुष्का भूरा (देशनोक) और ताश्वी दक (बैंगलोर) सहित कुल 15 मुमुक्षु दीक्षित हुए। आचार्य श्री ने करेमि भन्ते के पवित्र पाठ के साथ सभी को दीक्षा प्रदान की।
संयम शतम महोत्सव के तहत अब तक 96 दीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं, और शतक का आंकड़ा लगभग पूर्णता की ओर है। दीक्षित हुए सभी नवदीक्षितों के नामों की शुरुआत राम शब्द से की गई है। दीक्षा कार्यक्रम से पूर्व देशनोक साधुमार्गी संघ द्वारा सभी दीक्षार्थियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि महाराज, अनेक साधु-साध्वीगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश नाहटा ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश