Uttrakhand

नैनीताल की ऐतिहासिक लोअर माल रोड का 15 मीटर हिस्सा झील की ओर धसा

इस तरह धंसी है लोवर माल रोड।
इस तरह धंसी है लोवर माल रोड।

नैनीताल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंग्रेजों के समय आजादी से भी एक शताब्दी पूर्व 1846 में बनी सरोवर नगरी की पहचान व जीवन रेखा, ऐतिहासिक लोअर माल रोड में पुनः बड़ा भूधंसाव हो गया है।

जिला पर्यटन कार्यालय के पास सड़क का लगभग 15 मीटर लंबा और 2 से ढाई मीटर चौड़ा हिस्सा करीब 9 इंच झील की ओर धंस गया है तथा सड़क पर 1-2 इंच चौड़ी दरारें बन गईं। इसके साथ लोवर माल के बड़े हिस्से के पुनः झील में समाने की संभावना के साथ मार्ग के लंबे समय तक के लिये आवागमन के लिये बंद रहने की स्थितियां बन गयी हैं।

मार्ग को इंडिया होटल के पास से बैरिकेड लगाकर यातायात के बंद कर दिया गया है। साथ ही भूधंसाव वाले स्थान पर सड़क को बारिश के पानी से बचाने के लिये तिरपाल डाल दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में वर्ष 2018 में भी सड़क का लगभग 25 मीटर हिस्सा झील में धंसकर समा गया था, जिसके बाद से लोअर माल रोड का लगभग 170 मीटर हिस्सा भूधंसाव की चपेट में था। तब इस हिस्से का अस्थायी समाधान जियो बैग्स एवं नेलिंग की पद्धति से किया गया था, लेकिन इधर पहले चरण का 40 मीटर क्षेत्र का स्थायी समाधान आगामी 22 सितंबर से प्रस्तावित था। लेकिन इससे पहले ही प्रस्तावित स्थान से थोड़ा हटकर 15 मीटर क्षेत्र में लोवर माल रोड धंस गयी है। इस प्रकार अब कुल 190 मीटर हिस्सा भूधंसाव की चपेट में आ गया है।

26 जनवरी तक लोवर माल रोड के बंद रहने की संभावना

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तुला राम ने बताया कि वर्ष 2022 में सड़क के ड्रिलिंग एंकर तकनीक से आरसीसी सड़क और पुल जैसी संरचना बनाकर स्थायी उपचार हेतु 3.48 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। तब से आठ बार निविदा प्रक्रिया करने के बावजूद कोई विशेषज्ञ ठेकेदार नहीं मिला। अब 9वीं बार में प्राप्त ठेकेदार को आगामी 22 सितंबर से यह कार्य प्रारंभ करना और 25 जनवरी 2026 तक कार्य पूरा करना था।

इसके लिये सड़क को बंद रखने के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। लेकिन इससे पहले ही यह नया भू-धंसाव हो गया। उन्होंने बताया कि नये भूधंसाव के उपचार के लिये तीन दिन बाद टीएचडीसी की टीम नैनीताल पहुंच रही है। इसके बाद इस हिस्से के उपचार के लिये नया प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। यहां प्रश्न यह भी उठ रहा है कि जब पहले के उपचार के लिये साढ़े तीन करोड़ से भी कम के कार्य में 7 वर्ष लग चुके हैं तो नये कार्य के लिये कितने समय में बजट स्वीकृत होगा और कब यह कार्य प्रारंभ होगा और कब पूरा होगा।

नैनीताल में तेज बारिश

नैनीताल। मौसम विभाग की 15 सितंबर से मानसून के उत्तर भारत से लौटने की घोषणा के बीच सोमवार को नैनीताल में तेज बारिश हुई है। नगर में सुबह धूप निकलने के बाद आसमान में बादल छाते रहे और अपराह्न में तेज बारिश हो रही है। यह बारिश भी लोवर माल के भूधंसाव के लिये खतरा हो सकती है। हालांकि लोनिवि तिरपाल डालकर धंसे हिस्से पर पड़ने वाले पानी को रोकने का प्रयास कर रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top