
मुरादाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र निवासी लोगों की डीसीएम सोमवार को थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में 15-16 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के खैरखाता गांव निवासी प्रदीप, अनिल, राधा, आरती, ईशान, माही, प्रियंका, साहिल, सुनील, ज्ञानवती, मुन्ना, शिवांश, अवनी आदि लोग आज सुबह 11 बजे डीसीएम गाड़ी से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे। इन सभी लोगों को सावन मास में अपने गांव में स्थित चामुंडा मंदिर पर हरिद्वार के गंगाजल से जलाभिषेक करना था। जैसे ही यह मुरादाबाद के थाना ठाकुर के क्षेत्र में पहुंचे तो इनकी डीसीएम एक पेड़ से टकरा गई। डीसीएम में सवार 15 – 16 लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर आई थी जहां सभी को भर्ती कर लिया गया और उनका उपचार शुरू कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
