
नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ
मुरादाबाद, 01 अगस्त (हिं.स.)। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सम्मुख शुक्रवार को नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों एवं मंडल कार्यालय ,मुरादाबाद में कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए पूरे मंडल में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने आज बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष सहित मुरादाबाद रेल मंडल में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है I
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 15 अगस्त तक मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों एवं सभी कार्यालयों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।
आज इस अभियान के प्रथम दिवस पर मंडल कार्यालय ,मुरादाबाद के अतिरिक्त मंडल के मुरादाबाद , बरेली, रुड़की, योग नागरी ऋषिकेश , चंदौसी , देहरादून, हापुड़, हरिद्वार, शाहजहांपुर, हरदोई एवं अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी I मंडल के सभी स्टेशनों ,गाड़ियों ,कालोनियों में स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
