Maharashtra

घाटकोपर के स्कूल में जहरीला वडापाव खाने से १५ बच्चे बीमार, कैंटिन चालक गिरफ्तार

मुंबई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के घाटकोपर केवीके स्कूल में सोमवार को जहरीला वड़ापाव खाने से 15 छात्र बीमार हो गए। इन बच्चों को तत्काल को राजावाड़ी अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से नौ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद वापस उनके घर भेज दिया गया , जबकि छह बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम ने कैंटिन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आज सुबह घाटकोपर के केवीके स्कूल में १५ बच्चों ने अचानक पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत की थी। इसके चलते स्कूल प्रशासन ने इन बच्चों को तत्काल जांच के लिए राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में मामूली उपचार के बाद नौ बच्चों को वापस उनके घर भेज दिया गया, जबकि छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इन सभी छह बच्चों का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में जारी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम स्कूल परिसर में पहुंची और कंैटिन में निरीक्षण किया। कैंटिन में जिस तेल में वड़ा और समोसे तले गए थे, उसमें कपूर पाया गया। इसके बाद, पुलिस ने कैंटीन को बंद कर दिया और कैंटीन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव