
प्रयागराज, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के मामले में मारपीट और जबरन वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफाेड़ किया है। पुलिस ने गिराेह के 15 आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे एक लैपटाप, 13 मोबाइल, 2 आईडी कार्ड व अन्य प्रपत्र तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में अमित कुमार, सुमित कुमार, सोनू विश्व कर्मा, राजूराम, राजकुमार रायल, सोनू यादव, विश्वजीत, शिवराज सिंह, सुमित, बलराम मीना, मोहित, अनीश, रवीन्द्र कुमार, साहिल, मनोज हैं। जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे के अंदर गिरोह में सक्रिय सभी आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के झुन्झुनू जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के खोहरी गांव निवासी गोपीचन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र ने 23 सितम्बर को नैनी थाने में तहरीर आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर मारपीट, दुर्व्यवहार करना व फर्जी मुकदमा लिखवाकर फंसाने, भय दिखाकर वसूली करने व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम उपरोक्त आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आशीर्वाद गेस्ट हाउस सरपतहिया रोड एडीए थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित में सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
