CRIME

पांच लाख का लोन लेने के लिए गंवाए 15.47 लाख, केस दर्ज

5 लाख का लोन लेने के लिए गंवाए 15.47 लाख, केस दर्ज ( साइबर क्राइम )

मुरादाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र निवासी निर्यात फर्म संचालक ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी ने 5 लाख का लोन देने के नाम पर उसे 15.47 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कटघर क्षेत्र के मकबरा निवासी मसरूर हुसैन घर के पास ही न्यू एमएच हैंडीक्राफ्ट के नाम से निर्यात फर्म है। थाना पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते मई माह में उन्हें कारोबार में ₹5,00,000 की जरूरत थी। इसी दौरान फेसबुक पर उन्होंने अलखोर इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र का एक विज्ञापन देख गूगल पर सर्च किया, तो उसका पता व फोन नंबर भी निकल आया। उन्होंने फोन नंबर पर सम्पर्क किया तो फोन अटेंड करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ₹5,00,000 तक का लोन बिना किसी ब्याज दर के उसे मिल जाएगा। इस रकम को 5 वर्षों में 8333 रुपए मासिक किस्त पर अदा करने होंगे। फोन पर बात करने वाले आरोपित ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे कई बार में 15.47 लाख रुपए ले लिए। तीन माह तक जब उनका लोन पास नहीं हुआ तो उन्होंने पुनः उसे नंबर और पते पर सम्पर्क मिला तो वह फर्जी निकला।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top